#citypostlive दरभंगा : 34540 कोटि के प्रारंभिक शिक्षकों की ओर से सोमवार को अन्तरजिला स्थानांतरण आदेश जारी करबाने की मांग पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सौंपी गई है। दरभंगा हवाई अड्डा पर पहुंचे मुख्यमंत्री को आवेदन पत्र समर्पित कर शिक्षक मो. साजिद हसन ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक के ज्ञपांक 609दि.7 मई 2018 के आलोक में ली गई। आवेदनपत्रों के आलोक में तबादला से वंचित शिक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी करबाने की गुहार लगाई है। बताते चलें कि जिला संवर्ग के इन शिक्षकों की नियुक्ति फरवरी 2012 में हुई थी। इनमें से हजारों शिक्षक 7 वर्षों से गृह जिला से 300/400 कि.मी.की दूरी पर पदस्थापित हैं। इनके अन्तरजिला स्थानांतरण हेतु आवेदन आमंत्रित करने के बाद आवेदन लेकर भी प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने स्थानांतरण आदेश जारी नही किया है। इसलिए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर स्थानांतरण करबाने की गुहार लगाई है। वहीं बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन की दरभंगा शाखा की ओर से 13 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा गया।
Comments are closed.