सासाराम : शव लेकर जा रही मैजिक व ट्रक में टक्कर, दो की मौत आठ घायल
सिटी पोस्ट लाइव : सासाराम-चौसा पथ पर कोचस थानान्तर्गत हरिहरडिहरा गाँव के नजदीक एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां ट्रक और अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे शव वाहन के आमने सामने की टक्कर हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार रामपुर गांव के परशुराम सिंह के शव को दाह-संस्कार के लिए मैजिक गाड़ी से बक्सर ले जाया जा रहा था. लेकिन कोचस थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव के नजदीक ट्रक और टाटा मैजिक गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस घटना में मैजिक सवार दो लोग रामपुर गांव के राम प्रवेश सिंह व शिसवार कूदरा गांव के गोरखनाथ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि घायलों में औरंगाबाद के कृष्णा सिंह, कथराई गांव के ललन सिंह, चतरा गांव के बेलास सिह, कामेश्वर सिंह, बलथरी गांव के गुड्डू सिंह,औरंगाबाद जिले के शुशील सिंह, न्याय नकरा गांव के शिव शंकर सिंह को गंभीर हालत में पीएचसी मे भर्ती कराया गया. जिसके बाद उन्हें सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मैजिक पर लगभग एक दर्जन लोग सवार थे. सभी रामपुर से बक्सर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे. वहीं पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.
घटना के विषय में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सासाराम चौसा मुख्यमार्ग के पास बक्सर से आ रही एक बेकाबू ट्रक ने मैंजिक को सीधे टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि मैजिक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मैजिक में सवार ताक़रीबन आधा दर्ज़न से ऊपर लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं. वहीं मरने वाले दोनों व्यक्ति रामप्रवेश सिह जो कैमूर जिला कुदरा के रामपुर गांव जबकि गोरखनाथ सिंह भी कुदरा के सिसवार गांव का रहने वाले थे, उनका पोस्टमार्टम पुलिस कराने सदर अस्पताल भेजा है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.