RJD की कमान संभालने के लिए तैयार हैं तेजप्रताप, जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं
सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर से राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. तेज प्रताप ने कहा की अगर उन्हें आरजेडी की कमान संभालने का मौका मिला तो वो इसे जरूर निभाएंगे. बता दें राजद कार्यालय में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव का जनता दरबार लगा था. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर उन्हें पार्टी चलाने का मौका मिलेगा तो वो इसे जरूर चलाएंगे. वहीं पार्टी पर कब्जा करने के आरोपों पर उन्होंने कहा की पार्टी जनता की होती है. उस पर कब्जा करने का सवाल नहीं होता. ऐसे आरोप सरासर गलत हैं.
बताते चलें हाल ही में तीन राज्यों में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन पर तेज प्रताप ने राहुल गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा महागठबंधन से अगर राहुल गांधी पीएम के उम्मीदवार होंगे तो हमारा समर्थन रहेगा. तेज प्रताप का आरजेडी कार्यालय में आज से शुरू हुए जनता दरबार में उन्होंने लोगों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी. जनता दरबार के सवाल पर उन्होंने कहा की हमारे पास कई महीने फ़ोन आ रहा थे. लोगों की फरियाद सुनने के लिए आज से जनता दरबार लगा है. लोग अपनी समस्या को लेकर आ रहे है. लेकिन कोई नहीं सुनाता, इसलिए आज पार्टी ऑफिस में जनता दरबार शुरू किया हूँ.
बता दें कि तेजप्रताप पिछले दिनों घरेलू विवादों और पत्नी से तलाक को लेकर चर्चा में रहे. वे लंबे वक्त से अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी देने के बाद अब तक अपने घर नहीं गए हैं. इससे पहले 16 दिसंबर को तेजप्रताप जिस अंदाज में आरजेडी ऑफिस पहुंचे और कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली, इससे साफ हो गया था कि अब वे सक्रिय होने जा रहे हैं. उन्होंने उस वक्त विरोधियों के खिलाफ हुंकार भरते हुए जंग का ऐलान किया. इससे ये संकेत निकलकर आ रहा है कि तेजप्रताप पार्टी की कमान खुद लेना चाहते हैं. हाल ही में तीन राज्यों में राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन पर उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ की. उन्होंने कहा महागठबंधन से अगर राहुल गांधी पीएम के उम्मीदवार होंगे तो हमारा समर्थन रहेगा.
Comments are closed.