City Post Live
NEWS 24x7

रोजगारमुखी होनी चाहिए शिक्षा : डॉ. समरेन्द्र

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive लहेरियासराय : दरभंगा के विकास के लिए फाइव एस की नीति पर कार्य करने की जरूरत है। जिसके तहत स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, संस्कृति व संपर्क है। ये बातें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सह भाजपा नेता डॉ. एस.पी सिंह ने शनिवार को बेता स्थित अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। भाजपा नेता ने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि बच्चों को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शहर का यातायात संपर्क चारों तरफ से होना चाहिए। मिथिला के विकास के लिए केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी व राज्य के सीएम नीतीश कुमार संकल्पित है। इससे पूर्व अपने राजनीति कैरियर की शुरूआत की चर्चा करते हुए पूर्व कुलपति ने कहा कि सरकारी कार्य क्षेत्र से रिटायर्ड करने के बाद मन में समाज सेवा की भावना लिए हुए 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर भाजपा की सदस्यता ली। जिसके बाद अपने कर्म क्षेत्र दरभंगा पहुंचा। आज के युवाओं से जुड़कर उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए मैंने कार्य शुरू किया है। पूर्व कुलपति डॉ. एस.पी सिंह ने कहा कि आगामी नव वर्ष के प्रथम सप्ताह में तारडीह प्रखंड स्थित लगमा संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत, संस्कृति व पर्यावरण की अनिवार्यता विषय पर अंतरराष्ट्रीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दरभंगा स्थित लनामिविवि व कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावे देश-विदेश के अनेकों विद्वान शामिल होंगे। मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज, विजय कुमार सिंह, श्रवण केडिया, राज कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.