तेज प्रताप 24 दिसम्बर से लगायेंगे जनता दरबार,आम लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान
सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पिछले कुछ दिनों से राजनीति में काफी सक्रिय हो गये हैं. कुछ दिनों पहले लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव अचानक पार्टी दफ्तर पहुँच गए थे. जहाँ पहले से उनका इनतजार कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया था. जिसके बाद करीब चार घंटे तक तेजप्रताप यादव पार्टी दफ्तर में जमे रहे. तीन घंटे तक युवा आरजेडी- छात्र आरजेडी के लोगों के साथ मैराथन बैठक की. वहीँ अब तेज प्रताप आरजेडी दफ्तर में जनता दरबार लगाने जा रहे हैं.
तेज प्रताप का जनता दरबार सोमवार 24 दिसंबर से लगना शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि हर दिन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लगने वाले इस जनता दरबार में वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे. शनिवार को तेज प्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए पार्टी कार्यालय में उपस्थित रहूंगा. तेज प्रताप ने कहा कि अगले सप्ताह से जनता दरबार का आयोजन होगा. जनता दरबार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी.
दरअसल बीते 16 दिसंबर को तेजप्रताप जिस अंदाज में आरजेडी ऑफिस पहुंचे और कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली, इससे साफ हो गया था कि अब वे सक्रिय होने जा रहे हैं. उन्होंने उस वक्त विरोधियों के खिलाफ हुंकार भरते हुए जंग का एलान किया, इससे ये संकेत निकलकर आ रहा है कि तेजप्रताप पार्टी की कमान खुद लेना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की और यह ऐलान किया कि कृष्ण के बगैर अर्जुन की लड़ाई अधूरी है. यानि साफ है कि तेजप्रताप पार्टी की कमान अफने हाथों में रखना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने उस वक्त यह साफ किया था कि तेजस्वी यादव को वे बिहार का सीएम बनाना चाहते हैं. बता दें कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को सरकारी बंगला मिल गया है. तेजप्रताप यादव ने शादी को लेकर घर से नाराजगी के बाद पूर्व मंत्री और विधायक के तौर पर बंगला आवंटित किए जाने को लेकर आवेदन दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें बंगला अलॉट कर दिया गया है. तेज प्रताप यादव को 2 एम स्ट्रैंड रोड स्थित बड़ा आवास अलॉट किया गया है.
यह भी पढ़ें – बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी, दरभंगा में शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक की गोली मारकर हत्या
Comments are closed.