City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर कोर्ट में पहुंचा चार प्रेतात्माओं ( भूत ) के चोरी का मामला, जानिए क्या है माजरा

शब्जी विक्रेता महिला पहुंची कोर्ट, कहा- मेरे चार भूत चोरी हो गए, पडोसी पर लगाया आरोप

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मुजफ्फरपुर कोर्ट में पहुंचा चार प्रेतात्माओं ( भूत ) के चोरी का मामला, जानिए क्या है माजरा

 

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप भूत-प्रेत में विश्वास नहीं करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है. आप चाहें तो भूत को करीब से समझ सकते हैं. दरअसल मुजफ्फरपुर की एक शब्जी बेचनेवाली महिला ने अपने चार भूतों को चुरा लिए जाने का आरोप अपने पडोसी पर लगाया है. केवल आरोप ही नहीं लगाया है बल्कि उसने भूत चोरी का मामला कोर्ट में दर्ज करा दिया है. पहले वह थाने गई थी.लेकिन थाने ने जब उसकी शिकायत दर्ज नहीं की तो, महिला कोर्ट पहुँच गई.कोर्ट में मामला दर्ज भी हो गया.

मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना के नरमाडीह गांव  जैलश देवी ने मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में ‘भूत चोरी’ का मामला दर्ज कराया है. नहीं कोर्ट ने इस मामले को स्वीकार भी कर लिया है. जैलस देवी का कहना है कि शांति देवी के पति ने उसके चार ‘भूतों की चोरी’ कर ली है.जैलश देवी सब्जी बेचती हैं और इनका दावा है कि इनके पास चार भूत हैं, जिन्हें यह अपने शरीर में रखती हैं. जैलश का कहना है कि उनके चारों भूत दुर्गा पूजा के समय अचानक गायब हो गए. जैलश देवी की मानें तो पड़ोसी शांति देवी के पति नंदलाल साहनी ने इनके भूतों की चोरी कर ली. जैलश देवी दूर्गा पूजा के समय जब वह अपने भूतों और देवियों की पूजा कर रही थी, तभी नंदलाल सहनी मदद के बहाने आया और उसे बेहोश कर के उनका बहुत चुरा ले गया.

इतना ही नहीं आरोपी नंदलाल की पत्नि शांति देवी नें भी माना कि जैलश देवी के पास भूत हैं. उनका कहना है कि भूत अपनी बहू को दे दिया है और बेवजह उसके पति पर आरोप लगा रही है. जैलश देवी ने कहा कि अब उसके पास चारों भूत वापस आ गए हैं. इसलिए कोर्ट में केस पर समझौता करने आई हैं.यानी जिसके ऊपर आरोप लगा है भूत चोरी का, वह भी मानता है कि भूत होता है. उसकी चोरी की जा सकती है. लेकिन चोरी उसने की नहीं है.जलशा देबी के चारो भूत उसके पास वापस आ गये हैं. सूत्रों के अनुसार अब उससे भूत दिखाने का आग्रह करने लोग पहुँचने लगे हैं. अगर आपने भी अभीतक भूत नहीं देखा है तो जलशा देबी से संपर्क क्र सकते हैं.

यह भी पढ़ें – रिम्स में भर्ती लालू से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, सुबोधकांत सहाय

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.