City Post Live
NEWS 24x7

गुंजन खेमका की हत्या के विरोध में आज बंद रहेंगे पटना के सभी सर्जिकल दुकानें

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गुंजन खेमका की हत्या के विरोध में आज बंद रहेंगे पटना के सभी सर्जिकल दुकानें

सिटी लाइव पोस्ट – बिहार में नीतीश कुमार की सरकार सुशासन के लिए जानी जाती थी .लेकिन वह बीते दिनों की बात हो गई है. अब इस बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. रोज किसी न किसी जिले से मनहूस भरी खबरें आती रहती हैं.बिहार के अन्य जिलों की तो बात ही छोड़ दीजिये राजधानी पटना में भी अब कोई  सुरक्षित नहीं रहा .सरकार के लाख दावों के बावजूद भी रेप ,अपहरण एवं हत्या की खबरें नहीं रूक रही हैं . हाल ही में राजधानी पटना के बड़े व्यवसायी गुंजन खेमका की कल गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद से जहां व्यवसायी वर्ग के बीच भय का माहौल है तो वहीं उनके मन में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी है. इसी को लेकर हत्या के विरोध में आज शुक्रवार को पटना की सर्जिकल दुकानें बंद रहेंगी.

इसके साथ ही दवा व्यापारियों ने गुंजन खेमका की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. व्यापारियों ने कहा है कि -“अपराधियों को अगर जल्द नहीं पकड़ा गया तो हमलोग चुप नहीं बैठेंगे और सड़कों पर उतरेंगे. इस बीच खबर है कि गुंजन खेमका मर्डर मामले में SIT का गठन कर दिया गया है. वैशाली के SP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने DSP महेंद्र वसंत्री के नेतृत्व में SIT गठित की है. पुलिस ने कहा कि पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर रखी जा रही है और जल्द ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी.

आपको बताते चलें कि कल हाजिपुर मे पटना के बहुत बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. वे अपनी फैक्ट्री की ओर जा रहे थे. इसी समय बाइक सवार एक अपराधि ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें उनकी मौत हो गई. इसी बात को लेकर व्यवसायियों के मन में भय व्याप्त है.

 

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.