City Post Live
NEWS 24x7

इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की जानकारी दी जाएगी नागरिक व जनप्रतिनिधि को

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आज यहां कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कार्य प्रणाली एवं इसके माध्यम से वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं स्कूल एवं कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने निर्वाचन विभाग की समीक्षात्मक बैठक के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में ईवीएम एवं वीवी पैट के प्रशिक्षण की व्यवस्था करें। लोगों को यह प्रशिक्षण एक महीने तक दिए जाएंगे। इस प्रशिक्षण के माध्यम से लोग इन मशीनों से अवगत भी होंगे तथा इनके बारे में ज्यादा जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। बैठक में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्राप्त नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधित करने से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर किए गए कारवाई की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से कहा कि जहां-जहां मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टि हुई है। उसकी बीएलओ के माध्यम से अच्छी तरीके से जांच कराकर एक अतिरिक्त प्रविष्टि को हटा दें। इस तरह के सभी। संशोधन व परिवर्धन संबंधी कार्य 26 दिसंबर तक पूरा कर लेने को कहा गया। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 18 जनवरी को होगा। उससे पूर्व सभी प्रक्रिया सही तरीके से पूरी कर लेनी है। जिलाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को खासतौर से ध्यान रखने को कहा कि मतदाता सूची में एक परिवार के लोग एक ही बुथ पर हो। किसी भी परिस्थिति में एक परिवार के लोगों को दो भिन्न-भिन्न बुथों में नाम दर्ज न हो इसे सुनिश्चित करें। मतदाता पहचान पत्र में दी गई सूचना एवं अन्य प्रविष्टि सही सही हो उसमें कोई गलती ना रहे इसे भी सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से कहा गया कि वह अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ भी बैठक कर सभी कार्यों को समय से पूरा करवा लेना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश गुप्ता, ब्रजकिशोर लाल एवं प्रदीप कुमार झा, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, रामदुलार राम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वीरेंद्र पांडेय, अपर समाहर्ता बिरेंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.