City Post Live
NEWS 24x7

चिराग ने पीएम मोदी से नोटबंदी पर मांगा ब्योरा, LJP को मनाने की कवायद तेज

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

चिराग ने पीएम मोदी से नोटबंदी पर मांगा ब्योरा, LJP को मनाने की कवायद तेज

सिटी पोस्ट लाइव : सीट शेयरिंग पर LJP से बीजेपी से नाराजगी के बीच बड़ी खबर है कि चिराग पासवान ने नोटबंदी की सफलता को लेकर सवाल उठाए हैं. लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान बीजेपी से खफा है. उपेन्द्र कुशवाहा के बाद अब वे भी बीजेपी के खिलाफ खुल के बोल रहे हैं. जानकारी मिल रही है कि चिराग ने आज फिर कुछ ऐसा कर दिया है जिससे एनडीए में खलबली मच गई है. चिराग पासवान ने पीएम नरेन्द्र मोदी से नोटबंदी से हुए फायदे को लेकर सवाल पूछ दिया है. उन्होंने पत्र लिखकर यह सवाल पूछा है. लोक जन शक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के इस खत के सियासी मायने हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि एलजेपी भी अब एनडीए को बाय-बाय करने वाली है.

गौरतलब है कि बीते 18 दिसंबर को चिराग पासवान ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए एक ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा था ‘टीडीपी और RLSP के NDA गठबंधन से जाने के बाद ये गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है.ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीके से दूर करें.’ वहीँ आज बीजेपी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव चिराग पासवान से मिलकर सीटों के मुद्दे पर उन्हें आश्वस्त करेंगे. बता दें सीटों के मुद्दे पर पहले rlsp ने रार फैलाई थी. वहीँ अब लोजपा ने मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आखिर कैसे NDA इस मामले को सुलझाएंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.