City Post Live
NEWS 24x7

एलएनएमयु छात्रसंघ चुनाव में अभाविप का कब्जा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आज छात्रसंघ का चुनाव संपन्न हो गया और देर शाम परिणाम भी सामने आ गये। पांचों सीट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् समिर्थित प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत दर्ज की। पूरे पैनल पर अभाविप का कब्जा हो गया। सिर्फ कोषाध्यक्ष के पद पर छात्र जदयू के प्रत्याशी दूसरे नम्बर पर रहे। शेष चार सीटों पर वाम डेमोके्रटिक मोर्चा के प्रत्याशी दूसरे नम्बर पर रहे। अध्यक्ष पद पर मधुमाला ने जीत दर्ज की। उसे 66 मत मिला। उपाध्यक्ष पद पर राजा कुमार विजयी हुए, उन्हे 71 मत मिला। वहीं महासचिव पद पर उत्सव कुमार परासर 68 मत लाकर विजयी हुए। संयुक्त सचिव के पद पर ऋषव कुमार चौधरी 82 मत लाकर विजयी हुए। वहीं 65 वोट लाकर मनीष कुमार कोषाध्यक्ष बने। कुल 210 मतदाता थे। जिसमें 196 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सनद रहे कि विश्वविद्यालय स्तरीय छात्रसंघ चुनाव को लेकर अभाविप, एमएसयु, छात्र जदयू, अलग-अलग और एआइएसएफ, आइसा, एसएफआई, छात्र राजद और एनएसयुआई ने वाम मोर्चा बनाकर चुनाव मैदान में अपने भाग्य आजमा रहे थे। वैसे तो यह चुनाव दलगत आधार पर नहीं लड़ा गया था, लेकिन सभी दलों की ओर से खुलकर चुनाव में दिलचस्पी ली थी और हर तरह का सहयोग दिया था। राष्टÑीय स्वयंसेवक संघ भी इस बार बैठक कर परोक्ष रूप से अभाविप का समर्थन किया था। इधर भाजपा विधायक संजय सरावगी, जिला अध्यक्ष हरी सहनी, भाजपा नेता मुकुंद चौधरी ने पूरे पैनल पर अभाविप की जीत पर खुशी व्यक्त किया है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.