City Post Live
NEWS 24x7

रेलवे होटल टेंडर घोटाला: कल लालू- राबड़ी और तेजस्वी की पटियाला कोर्ट में पेशी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रेलवे होटल टेंडर घोटाला: कल लालू- राबड़ी और तेजस्वी की पटियाला कोर्ट में पेशी

सिटी पोस्ट लाइव :  चारा घोटाले मे सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पटियाला हाउस कोर्ट में कल गुरूवार को पेशी होगी. गौरतलब है कि अभी लालू यादव सजायाफ्ता हैं. रांची बिरसामुंडा जेल के कैदी हैं.लेकिन अभी रांची रिम्स में उनका ईलाज चल रहा है. इसलिए रेलवे टेंडर घोटाला मामले में उनकी पेशी विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये होनी है. सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की व्यवस्था रांची रिम्स अस्पताल में हो चूका है.

इस मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी अभियुक्त हैं. वो दोनों सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट  मौजूद रहेंगे.राबड़ी देवी बुधवार को ही दिल्ली पहूँच गयी हैं जबकि तेजस्वी यादव पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं.गौरतलब कि रेलवे टेंड़र घोटाले के इस मामले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी आरोपी हैं.19 नवंबर की सुनवाई में राबड़ी और तेजस्वी तो हाजिर हुए थे. लेकिन लालू गैरहाजिर थे.पिछली सुनवाई में तबीयत खराब होने की वजह से लालू प्रसाद कोर्ट में पेश नहीं हो सके थे.सुनवाई कर रहे जज ने अगली सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद को पेश होने के आदेश दिए थे.दरअसल लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के मामले सजायाफ्ता हैं और रांची जेल में बंद हैं.

आईआरसीटीसी टेंडर घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए एक निजी कंपनी को अवैध तरीके से भुवनेश्वर और रांची के दो होटलों को लीज पर दे दिया.इसके एवज में उन्हें पटना के सगुना मोड़ इलाके में इस कंपनी द्वारा करोड़ों की 3 एकड़ जमीन मुहैया कराई. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. उसी मामले में लगातार तेजस्वी यादव को राबडी देबी के साथ दिल्ली के पटियाला कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.