कमलनाथ के बयान पर कुशवाहा ने नीतीश को घेरा, कहा-बिहार सरकार की नाकामयाबी
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा रालोसपा कार्यालय सासाराम पंहुचे. कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकत की. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वार बिहार उत्तरप्रदेश के लोगों पर दिए गए बयान पर नीतीश कुमार को घेरा. बता दें मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ शपथ लेते ही विवादों में आ गए थे. कमलनाथ ने अपने ताजा बयान में कहा था कि मध्यप्रदेश में बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों की वजह से एमपी के लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा हैं.
इसके जवाब में उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वैसे तो मुझे इस तरह की बात अभीतक मालूम नहीं है लेकिन उसके बावजूद अगर कमलनाथ ने ऐसी बात कही है तो सरकार शर्म आनी चाहिए. उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज़ कसते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि अपने राज्यों से लोगों को बाहर जाने से रोके अगर सरकार इस बिहारियों को रोजगार यही दे देती तो आज किसी की हिम्मत नहीं होती कि कोई इस तह की बात कह सकता. साथ ही उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया है कि महागठबंधन में जाने की खबर बिल्कुल बेबुनियाद है.
अभी फिलहाल हमारा कोई फैसला नहीं हुआ कि मैं महागठबंधन में शामिल होने जा रहा हूं. दूसरी ओर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसानों को राहत की जरूरत होती है. अगर किसान परेशान हैं तो उन्हें कर्ज माफी की जरूरत है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों को लोन दिया जाता है, जिसके बाद उन्हें माफ भी कर दिया जाता है तो किसानों को कर्ज माफ करने में क्या परेशानी है?
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.