City Post Live
NEWS 24x7

संसाधनों का बेहतर ढ़ंग से उपयोग करें स्वास्थ्य विभाग : जिलाधिकारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आज यहां कहा कि जिला के सभी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दें। वे आज समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों से जरूरतमंद मरीजों का बेहतरीन ईलाज व अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करें। इंडोर एवं आउटडोर में भी मरीजों को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष रुप से ध्यान रखें। बैठक में दवाओं की उपलब्धता एवं उसके वितरण की भी समीक्षा की गई। परिवार नियोजन आॅपरेशन में हनुमाननगर, बहादुरपुर एवं हायाघाट प्रखंड की स्थिति सबसे खराब पाई गई। इन्हें इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया। अंतरा इंजेक्शन को स्वास्थ्य उप केंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक भी उपलब्ध कराने तथा एएनएम के माध्यम से उसके उपयोग संबंधी रिपोर्ट भी प्राप्त करने को कहा गया। मिजल्स खसरा एवं अन्य टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने माइक्रो प्लानिंग बनाकर नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम को शत प्रतिशत पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां आशा का पद रिक्त है वहां उसके नियोजन की कार्यवाही भी की जाए, जो आशा काम में रुचि नहीं रखती हो एवं लापरवाही बरती हो उन्हें हटाकर उनकी जगह दूसरे को भी नियुक्त करें। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 3 जनवरी से शुरू होने वाले अभियान के तैयारी की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. दिलीप कुमार मिश्रा समेत स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.