#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 19 दिसम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने चुनाव अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आवासीय कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह, पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. रतन कुमार चौधरी, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. भोला चौरसिया एवं निर्वाचन पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह शामिल थे। पादर्शितापूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर कुलपति ने चुनाव अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। सनद रहे कि मतदान एवं मतगणना के लिए अलग अलग टीमें गठित की गई हैं। जिनमें चार पर्यवेक्षक होंगें जो मतदान से परिणाम की घोषणा तक सम्पूर्ण प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे। नरगौना के प्रवेश द्वार लीची गेट एवं प्रबंधन भवन में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे। बज्रवाहन एवं दंगा-नियंत्रण वाहन के साथ पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। विश्वविद्यालय की प्रशासनिक भवन पर भी सुरक्षात्मक कड़ी नजर रहेगी ताकि किसी तरह के दबाब की स्थिति उत्पन्न नहीं की जा सके। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने प्रो॰ भोला चौरसिया, प्रो. रतन कुमार चौधरी एवं प्रो. अजीत कुमार सिंह के साथ मतदान एवं मतगणना केन्द्र प्रबंधन भवन का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। मतदान, मतगणना सम्बंधी आवश्यक निर्देश दिये गये।
Comments are closed.