City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में पांच आईपीएस अधिकारीयों का तबादला, राकेश राठी बने शाहाबाद रेंज के DIG

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में पांच आईपीएस अधिकारीयों का तबादला, राकेश राठी बने शाहाबाद रेंज के DIG

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के प्रशासनिक अमले में फिर फेरबदल किया गया है. इसके तहत राज्य के पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है जबकि एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बता दें ये तबादला कहीं न कहीं बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की कवायद है. जिस कारण बिहार सरकार लगातार बड़े से लेकर छोटे अधिकारीयों को बदलने में जुटे हुए हैं. वहीं विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस अधिकारी गणेश कुमार को IG प्रोविजन बनाया गया है जबकि पूर्व में पटना के एसपी रहे राकेश राठी को शाहाबाद रेंज का DIG बनाया गया है.

उनके अतिरिक्त अभिनव कुमार को रेल IG का सहायक बनाया गया है. बांका के एसपी चंदन कुशवाहा को होमगार्ड पटना का कमांडेंट बनाया गया है जबकि स्वप्ना जी मेश्राम को बांका का एसपी बनाया गया है. भागलपुर SSP आशीष भारती को अतिरिक्त पदभार देते हुए CTS नाथनगर के प्राचार्य का भी पद दिया गया है. दो दिनों के भीतर ये बिहार में आईपीएएस के तबादलों की दूसरी लिस्ट है. इससे पहले सोमवार को सीतामढी के एसपी विकास वर्मन समेत दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था.

बता दें इससे पहले पटना जोन के 11 जिलों के  900  पुलिसकर्मियों का तबादला किया  गया था. पूरे पटना जोन के 11 इंस्पेक्टर, 656 एसआई और 172 एएसआई का तबादला हुआ था. पटना जिले के 211 पुलिस पदाधिकारियों को आईजी ने दुसरे जिले में भेंज दिया था. पटना जिले से 1 इंस्पेक्टर, 176 एएसआई और 23 एएसआई का तबादला हुआ था.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.