City Post Live
NEWS 24x7

मोबाईल एप के सहारे ले सकते हैं साधारण टिकट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive लहेरियासराय : अब कही आने-जाने के लिए ट्रेन का जेनरल रेलवे टिकट मोबाईल से ही खरीद सकते है। जेनरल टिकट लेने के लिए अब लम्बी लाईन की कतार में लगने की जरूरत नही है। आप मोबाईल से ही जेनरल टिकट ले सकते है। इसके लिए भारतीय रेलवे ने एक एप्प (एप्लीकेषन) लांच किया है। आपका नाम यूटीएस अनरिजर्व टिकट सिस्टम एप्प है। दरभंगा रेलवे जंक्शन पर सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक विष्णु कुमार ने उक्त जानकारी दरभंगा रेलवे जंक्शन पर आयोजित कार्यषाला में दी। उन्होंने बताया कि इस एप्प से आप जेनरल टिकट ले सकते है। ट्रेन में यात्रा के दौरान अगर टी टी आपसे टिकट मांगे तो आप उसे मोबाईल में ही दिखा सकते है। आपको इसका प्रिन्ट आउट लेने की जरूरत नही है। इस एप्प के द्वारा प्लेट फार्म टिकट, सीजनल आदि के साथ रिनयुल भी करा सकते है। उन्होने बताया कि सबसे पहले अपने मोबाईल में यूटीएस एप्प डाउनलोड करें। इसके बाद अपने डिटेल्स देखकर खुद को रजिस्टड करें। उन्होने कहा कि डेविड कार्ड के जरियें पेटीएम, आॅन लाइन बैकिग रिचार्ज कर सकते है। जिसमें 5 प्रतिशत का कैष बेक भी दिया जायेगा। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कैष लश इण्डिया और डिजिटल इण्डिया के तहत करोड़ों भारतीय इसका फायदा उठा रहे है। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार सहित समस्तीपुर रेलवे के सिनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार आदि सहित दरभंगा रेलवे के दर्जनों टीटी, टीटीई उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.