City Post Live
NEWS 24x7

हादसों का दिन रहा सोमवार, सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

हादसों का दिन रहा सोमवार, सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

सिटी पोस्ट लाइव – अक्सर लापरवाही के कारण  घटनाएं घटती रहती हैं. यातायात के लिए हालांकि सरकार ने कई नियम बना रखे हैं .परन्तु अक्सर इन नियमों की लोग अनदेखी करते हैं .जिसका परिणाम सड़क हादसों के रूप में आता है. बिहार में सोमवार का दिन कुछ ऐसा ही रहा .सोमवार के दिन बिहार में अलग -अलग जिलों में कई घटनाएं घटी . छपरा में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा जिले के दिघवारा में हुआ. जानकारी के मुताबिक एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक सोनपुर का मेला देखने गए थे. वहां से लौटने के बाद सभी ने एक जगह भोज खाया. इसके बाद घर वापस लौटने के क्रम में  उन्हचक के पास उनकी बाइक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई जिसमें तीनों की मौत हो गई.

 

 

मृतकों में मनोरंजन पाठक और बुलेट शर्मा तरैया के रहने वाले थे वहीं सुबोध कुमार शर्मा उन्हचक के रहने वाले थे जिनके साथ ये लोग मेला देखने गए थे. इस घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं दुसरी घटना कटिहार से है .जहां जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. दरअसल, अनियंत्रित ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हो गई, इस टक्कर में कार सवार पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई.

 

आपको बताते चलें कि यह हादसा रविवार की देर रात और अहले सुबह के बीच हुआ. बताया जा रहा है कि कुर्सेला थाना क्षेत्र के कुर्सेला चौक पेट्रोल पंप के सामने नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित ट्रक और टियागो कार की आमने-सामने जोरदार ढंग से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि कार में कई लोग सवार थे जिसमें पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक स्थानीय चाय दुकानदार की भी मौत गाड़ियों की चपेट में आने से हो गई.इस तरह से अगर देखा जाय तो सोमवार का दिन बिहार में सड़क हादसों का दिन है .सरकार के साथ -साथ लोगों को भी इसपर ध्यान देने की जरुरत है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.