सिटी पोस्ट लाइवः लंबे वक्त तक एनडीए में रहते हुए बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए को अलविदा कहने के बाद आज पहली बार पटना आ रहे हैं। एनडीए के छोड़ने के बाद पहली बार उपेन्द्र कुशवाहा के पटना आगमन को लेकर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने खास तैयारी कर रखी है. इसी बीच राजनीतिक पंडितों के कयासों को खारिज करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता ने चुनाव लड़ने की तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है. कुशवाहा की पत्नी ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि -“वह अपने पति के हर फैसले में साथ हैं. लेकिन वह चुनाव नही लड़ रही हैं.”
उन्होंने कहा कि -“कुशवाहा जी के लिए वह आगे भी प्रचार करती रहेंगी.” बता दें कुशवाहा की पत्नी लगातार काराकाट क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. उन्होंने ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में कई बैठकें भी की है. दरअसल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के भीतर चल रही उठापटक के बीच कुशवाहा की पत्नी की सक्रियता को सियासत से जोड़कर देखा जा रहा था. कयास लगाए जा रहे थे कि पति की राजनीतिक जमीन को बचाने के लिए वह भी राजनीति में आने वाली हैं. आपको बता दें कि काराकाट उपेन्द्र कुशवाहा का संसदीय क्षेत्र भी है. लेकिन आज मीडिया से बातचीत में उन्होंने सभी अटकलों को विराम दे दिया है. उन्होंने कह दिया कि -“वो चुनाव नहीं लड़ने वाली.”
स्नेहलता जब काराकाट पहुंचीं तो नोखा, बिक्रमगंज, डेहरी के अलावा औरंगाबाद जिले के कई अन्य क्षेत्रों में भी बैठकें कीं. लोगों की समस्याओं से रूबरू भी हुईं और उन्होंने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया. आपको बता दें कि स्नेहलता ग्रेजुएट हैं और हाजीपुर के दिघी कला में इनका मायके है. इनका मायका भी राजनीतिक रूप से सक्रिय रहा है. ऐसे में उनका राजनीति में आना सामान्य बात लगती है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि किसी राजनीतिक पार्टी की पत्नी के चुनाव लड़ने की बात हो रही है. पहले भी ऐसा होता रहा है.
Comments are closed.