City Post Live
NEWS 24x7

जदयू में बड़ी टूट, साथियों के साथ संतोष कुशवाहा ने पार्टी छोड़ी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव : जैसा कि सिटीपोस्ट ने दो सप्ताह पूर्व बिहार की राजनीति में बड़ा उथल-पुथल होने का दावा किया था,वह अब सच साबित होता दिख रहा है. सिटीपोस्ट की आशंका के अनुसार ही उदयनारायण चौधरी ने जेडीयू का दमन
छोड़ दिया और अब और कई नेता ऐसे हैं जो नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने से असहज मह्सुश कर रहे हैं और आज संतोष कुशवाहा ने साथियों के साथ पार्टी छोड़ दी है. जदयू को छोड़ने वाले नेताओं में पहला नाम जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा का था जो गुरुवार को पार्टी छोड़ चुके हैं. कुशवाहा ने दावा किया है कि युवा जदयू के कई पूर्व पदाधिकारी भी पार्टी से इस्तीफा देंगे.

गौरतलब है कि पिछले माह संतोष कुशवाहा को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा कर संगठन को भंग कर दिया गया था. उनकी जगह अभय कुशवाहा को युवा जदयू का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, जिससे वो बेहद नाराज हैं. संतोष कुशवाहा के साथ ही पार्टी के पूर्व मंत्री बागी प्रसाद वर्मा, पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा भी पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. पार्टी नेताओं के इस फैसले पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि किसी नेता के आने जाने से पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राजनीती में यह सब चलता रहता है.  कांग्रेस के चार विधानपार्षद जदयू  में पहले ही आ चुके हैं और अभी बहुत लोग आने के लिए लगातार संपर्क में हैं.

गौरतलब है कि जेडीयू के बीजेपी के साथ चले जाने से जेडीयू के ज्यादातर नेता असहज मह्सुश कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि जिस तरह से लालू यादव के पक्ष में अल्प-संख्यकों और यादवों की गोलबंदी शुरू हुई है और दलित नेता मांझी और उदय नारायण चौधरी आरजेडी के साथ चले गए हैं,ऐसे में अगला चुनाव एनडीए गठबंधन के लिए मुश्किल होने जा रहा है.ये सारे नेता आरजेडी के संपर्क में हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा कि दो दर्जन से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं और उनके बारे में पार्टी स्टार पर बहुत जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा. दरअसल जो भी नेता जेडीयू  छोड़ना चाहते हैं, वो पहले आरजेडी में अपना सीट पक्का कर लेना हाहते हैं इसीलिए देर हो रही है. लालू यादव जीदीयू और रामविलास पासवान के सभी सांसदों की सीट पर नजर गडाए हुए हैं. सूत्रों के अनुसार जो भी नेता इन सीटों को जीतने का माद्दा रखता है, उसे ही आरजेडी अपने साथ लेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.