City Post Live
NEWS 24x7

लौहपुरूष भारतरत्न पटेल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive बहेड़ी : प्रखण्ड के सामुदायिक भवन बघौनी के प्रांगण में स्थित भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष शनिवार को मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में 68वीं पुण्यतिथि मनाई गई। सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, ख्यातिप्राप्त अधिवक्ता, उत्कृष्ट किसान नेता, कांग्रेस के लब्ध प्रतिष्ठित नेता, संविधान सभा के सदस्य, सांसद, भारत सरकार के गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने समाज व राष्ट्र की अभूतपूर्व सेवा की। नवोदित स्वतंत्र राष्ट्र भारत के बिसमार्क के रूप में उन्होंने सभी देशी रियासतों को भारतीय संघ में मिलाकर अखण्ड भारत का स्वरूप दिया। जिसके कारण वे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे। वर्तमान प्रशासनिक ढांचा व अन्य लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का जो स्वरूप देखने को मिल रहा है, वह उनकी ही विशिष्ट नेतृत्व क्षमता का परिचायक है। इनके अतिरिक्त प्रतिष्ठान के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र “प्रभाकर “, सामाजिक कार्यकर्ता केदारनाथ झा अनाथ, पूर्व प्रमुख चन्द्र भूषण सिंह, अधिवक्ता प्रकाश झा, चन्द्रेश चन्द्र राय, सुरेश कुमार, प्रो. विमलकांत झा, स्थानीय मुखिया जैनेन्द्र सिंह, सरपंच कृष्णकांत सिंह, महेश प्रसाद सिंह, बच्चेलाल मंडल, मो. जहाँगीर, कुमूद राम, राधा रमण मंडल, चानो देवी, कैलाश सिंह सहित कई अन्य लोगों ने स्व. पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.