#citypostlive दरभंगा : श्रीरामजानकी मंदिर, पचाढी छावनी, बलभद्रपुर, लहेरियासराय के प्रांगण में विवाह पंचमी महोत्सव के अवसर पर श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉ. सी.पी ठाकुर ने कहा कि जिस तरह श्रीराम एवं जानकीजी का विवाह बगैर दहेज का हुआ था, उसी तरह यह आदर्श विवाह का परिपाटी अपने समाज मे दहेज मुक्त होना चाहिए। ताकि रामजानकी के आदर्श हमारी मिथिला में स्थापित रहे। उन्होंने कहा कि हिन्दू हैं, तो राम मंदिर का मुद्दा उनसे अलग कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर के साथ हूं और रहूंगा। राम किसी जाति या वर्ण नहीं हैं, बल्कि पूरे हिन्दू समाज के हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौनी बाबा ने की। इस मौके पर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि जगत जननी मां सीता के सहयोग से ही राम पूर्ण हुए। इस मौके पर श्रीकांत दास, राम कथा वाचक श्रवण दास महाराज, राम दास बाबा, पूजा झा, हरि सहनी, सुनील झा, शिवशंकर झा, ललन जी झा, उज्जवल कुमार, वौआ झा, आनन्द , डॉ. वरूण झा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.