नीतीश कुमार पर चल रहे हत्या केस मामले में तेजस्वी ने साधा निशाना,कहा-“सबूत मिटा रही है सरकार”
सिटी पोस्ट लाइव – 27 साल पुराने मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष एक बार फिर हमलावर हो गया है. शनिवार को सुबह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर नीतीश कुमार पर टवीट के माध्यम से जोरदार निशाना साधा है . तेजस्वी यादव ने कहा कि -“नीतीश कुमार खुद हत्या के मामले में आरोपित हैं. उनपर 27 वर्षों से मुकदमा चल रहा है.वे सबूत को नष्ट करवा रहे हैं तथा गवाहों को भी प्रभावित कर रहे हैं.”
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर यह आरोप भी लगाया कि – “वे इस मामले में कभी कुछ नहीं बोलते हैं.चुप रहते हैं.” उन्होंने कहा कि – “नैतिकता का ढोल पीटने वालों ने किस प्रबंधन के चलते होंठों पर ताला जड़ा हुआ है.” आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चल रहे केस की सुनवाई शुक्रवार को अधूरी रह गई. यह सुनवाई पटना हाईकोर्ट में हो रही थी. जस्टिस अमानुल्लाह की एकल पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है. . बता दें पंडारक हत्याकांड में CM के खिलाफ आरोप लगा था. 1991 लोकसभा उपचुनाव में वोट देकर लौट रहे एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप नीतीश कुमार पर लगा था.
बता दें यह मामला बाढ़ लोकसभा उपचुनाव से जुड़ा हुआ है. 1991 के बाढ़ लोकसभा उपचुनाव के दौरान बाढ़ के एक गांव ढीवार के सीताराम सिंह अपने भाई के साथ वोट देने गए थे. जब सीताराम सिंह वोट दे कर लौट रहे थे तभी उनकी गोली मरकर हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप नीतीश कुमार पर लगा था. इस मामले को विपक्ष कई बार उठा चुका है तथा चुनावों में भी लाभ लेने की कोशिश करता रहा है.
यह भी पढ़ें – तेजस्वी यादव 17 दिसंबर को जाएंगे मध्य प्रदेश,कमलनाथ के शपथ समारोह में होंगे शामिल
Comments are closed.