रोहतास – लूट-पाट गिरोह के 10 अपराधियो को रोहतास पुलिस ने धर-दबोचा
सिटी पोस्ट लाईव- रोहतास जिले में कई दिनों से लागातार हो रही लूट की घटनाओं से जहाँ आम-जन में भय का माहौल व्याप्त हो गया था वही रोहतास पुलिस के लिये भी ये लगातार हो रही लूट की घटना चुनौती बन गई थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा त्वरित करवाई करते हुए डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में DIU (DISTRICT INFORMATION UNIT) और पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गयी जिसमे मौके से डेहरी थाना क्षेत्र के माथुरी पुल से लूट के मोबाइल और एक मोटर साइकिल के साथ तीन अपराधिओं को पकड़ा.
उनके निशान देहि पर विभिन्न जगहों से सात अपराधियों को लूट की 11 मोबाइल फोन चार लूट की मोटर साइकिल सहित एक देशी कट्टा 6 जिंदा कारतूस व एक छुरा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने रोहतास पुलिस मुख्यालय डेहरी स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में बताया की विगत कुछ दिनो से डेहरी अनुमंडलीय क्षेत्र और आसपास हो रही लगातार लुट की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुये जिला पुलिस की DIU और पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश में गुप्त सूचना के आधार पर बडी कार्यवाही करते हुए. गुरूवार को मथुरी पुल के नजदीक लुट की घटनाओ को अंजाम देने के नियत से जुटे तीन अपराधियो को धर दबोचा। अपराधियो के पास हथियार सहित लूटी गई मोटरसाईकिल और मोबाईल बरामद हुए. उनके निशानदेही पर अन्य साथ और अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि -“पकडे गये अपराधियो में प्रकाश कुमार उर्फ गुन्नी के पास से लोडेड देशी कट्टा एक कारतूस,पप्पु उर्फ प्रिंस के पास से दो जिंदा कारतूस एवं देवराज उर्फ मिट्ठू के पास से बडा सा खुखडी(छुरा) एवं दो जिंदा कारतूस एवं लूटी गई पल्सर मोटरसाईकिल के साथ कुल 11 मोबाईल फोन को बरामद किया गया.” पकड़े गये अपराधियो ने पुछताछ के दौरान कबूल किया है की गैमन पुल,सोन पुल , सुअरा गावँ , ताराचण्डी मंदिर , मथुरी , बारूण एवं जक्खी विगहा मे लुट की घटनाओ को हमलोगों के द्वारा ही अंजाम दिया गया था। इनके निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर अन्य सात अपराधीयो को शाहनवाज आलम, फैसल आलम,विशाल कुमार,व मनिष कुमार,राजा कुमार सभी डेहरी निवासी विकास कुमार पतपुरा व रविन्द्र सिंह बड्डी थाना निवासी को गिरफ्तार किया. जिनके पास से लुट की तीन बाईक सहित कट्टा व मोबाईल फ़ोन बरामद किया है. इन सभी अपराधियो के सासाराम मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 182/18 , डेहरी नगर थाना काण्ड संख्या 1107/18 , 846/18 , 1817/18 , 827/18 व औरंगाबाद, बारूण थाना में मामले दर्ज है। इन सबो की गिरफ्तारी से विभिन्न लूट-पाट के घटनाओ का खुलासा हो पाया है. पुलिस इन घटनाओ में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये प्रयास कर रही है. वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन अपराधियो के गिरफ्तारी से रोहतास ही नही औरंगाबाद जिले में हो रही लूट-पाट की घटनाओं में अंकुश लगेगा और इन कार्यवाही में शामिल DIU और पुलिस की पुरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.