राजनीति में आने को इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर, JDU देगा बड़ा ब्रेक
सिटी पोस्ट लाइव : देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उन युवाओं के लिए एक बड़ी उम्मीद बनकर आये हैं जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है. लेकिन वो राजनीति में आना चाहते हैं. जेडीयू के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने आज JDU के प्रधान प्रवक्ता संजय सिंह के घर पर पत्रकारों के लिए आयोजित भोज में खुलासा किया कि नीतीश कुमार 45 साल से कम उम्र के युवाओं को राजनीति में लाना चाहते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि जो युवा राजनीति में सक्रीय भूमिका निभाना चाहते हैं लेकिन उन्हें ब्रेक नहीं मिल रहा है, उन्हें उनकी पार्टी ब्रेक देगी.
प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी से जुड़ने और सक्रीय राजनीति में आने की इच्छा रखनेवाले नौजवानों के लिए कोई शर्त नहीं है. वैसे सभी नौजवानों का राजनीति में स्वागत है जो राज्य और देश के लिए कुछ कर गुजरने का तमन्ना रखते हैं. जो देश की राजनीति की दिशा बदलना चाहते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि वो अपनी पार्टी से एक लाख से ज्यादा युवाओं को जोड़ेगें और उनमे से कर्मठ –जुझारू युवाओं को चुनाव मैदान में उतारेगें. जाहिर है प्रशांत किशोर की इस रणनीति के तहत JDU आगामी विधान सभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर युवाओं को चुनाव लडायेगी.
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर जब से JDU से जुड़े है ,यंके द्वारा पार्टी से युवाओं को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. वो लगातार युवाओं से मिल रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिये वो युवा वर्ग को सन्देश दे रहे हैं. राजनीति में आने को इच्छुक युवाओं को पार्टी से जुड़ने का न्यौता दे रहे हैं. प्रशांत किशोर इसकी शुरुवात पटना विश्वविद्यालय की छात्र संघ की राजनीति से कर चुके हैं. पहलीबार JDU को छात्र संघ के चुनाव में अप्रत्याशित सफलता मिली है. प्रशांत किशोर की इस सफलता से उनका कद और भी ज्यादा पार्टी में बढ़ गया है.
Comments are closed.