City Post Live
NEWS 24x7

गिरिराज ने चुनाव आयोग से कर दी है कांग्रेस की मान्यता ख़त्म करने की मांग

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गिरिराज ने चुनाव आयोग से कर दी है कांग्रेस की मान्यता ख़त्म करने की मांग

सिटी पोस्ट लाइव :  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कलतक राफेल सौदे पर कुछ भी बोलने से परहेज करते थे. लेकिन  राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से इनकार किये जाने के बाद गिरिराज सिंह ने  कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करनेवाली कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए. सभी ने देश को गुमराह किया और सेना के मनोबल को कमजोर किया है. उन्होंने कहा कि एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सदन से लेकर सड़क तक राफेल पर अपने बयान बदलते रहे.

उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पार्टी की मान्यता पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भी ऐसी पार्टी की मान्यता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करना चाहिए. चुनाव आयोग को राजनैतिक पार्टी के लिए कुछ तय करने की जरूरत है. ऐसे राजनैतिक पार्टी की मान्यता पर चुनाव आयोग को सोचना चाहिए. जो चुनाव जीतने के लिए इस तरह के झूठे अफवाह से जनता को भ्रमित करते हैं.

एक तरफ बीजेपी के सहयोगी दल एलजेपी-जेडीयू के नेता राम मंदिर के मसले बीजेपी को संयम बरते जाने की नसीहत दे रहे हैं वहीँ  गिरिराज सिंह का कहना है  कि राम मंदिर बनना चाहिए और राम मंदिर जरूर बनेगा. राम मंदिर देश के सौ करोड़ जनता और प्रभु राम के पुरुषार्थ के बल पर बनेगा. 1963 में हजरत साहब का बाल खो जाए तो देश में भूचाल आ जाता है. राजनीतिक हड़कंप मच जाता है. बड़े-बड़े शख्स की कुर्सियां हिलने लगती है. और फिर हजरत साहब का बाल भी मिल जाता है. लेकिन कश्मीर में 7 लाख हिन्दुओं को भगाया जाता है, हमारी बहू और बेटियों के.साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. फिर भी तत्कालीन सरकार के चेहरे पर शिकन तक नहीं आई.

गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रभु राम के मंदिर की दो बार खुदाई हो चुकी है .अब मंदिर निर्माण के लिए किसी प्रमाण की दरकार नहीं है.गिरिराज सिंह ने इस मामले पर एलजेपी  सांसद चिराग पासवान के बयान की ओर इशारा करते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण पर कौन क्या बोलता है, कोई फर्क नहीं पड़ता.राम मंदिर अयोध्या में बनकर रहेगा और जो विरोध करेगा उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.