City Post Live
NEWS 24x7

प्लास्टिक पर बैन की तारीख को लेकर हो गया था बड़ा कन्फ्यूजन, 23 दिसंबर से होगा लागू

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

प्लास्टिक पर बैन की तारीख को लेकर हो गया था बड़ा कन्फ्यूजन, 24 दिसंबर से होगा लागू

सिटी पोस्ट लाइव : प्लास्टिक बैग –पोलीथिन पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की तारीख को लेकर एक बड़ी चूक हो गई थी. नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ शहर के चौक चौराहे पर होर्डिंग बोर्ड लगा दिया गया था. इसमे कहा गया था कि 14 दिसंबर से पोलीथिन के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लागू हो गया है. अगर कोई इसका इस्तेमाल करते पकड़ा गया तो कारवाई होगी. 5000 हजार रुपये का जुरमाना लगेगा. लेकिन सच्चाई ये है कि यह प्रतिबन्ध 24 से लागू होना है. गौरतलब है कि प्लास्टिक पर पूर्णत: बैन को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ इन्वायरमेंट एंड फॉरेस्ट की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफिशियल गजट में प्लास्टिक बैग को लेकर जो नाटिफिकेशन की तारीख दी जाएगी, उसके 60 दिन बाद से ये कानूनी रूप से लागू होगा. गजट में ये नोटिफिकेशन 24 अक्टूबर को प्रकाशित हुई थी.जाहिर है दो महीने बाद यानी 24 दिसंबर के बाद यह प्रतिबंध प्रभावी होता है.

बिहार में प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबन्ध है. यह शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह लागू है. प्रतिबंध का उल्लंघन करनेवालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. लेकिन जुर्माने की डेट को लेकर विभागीय स्तर पर कुछ कन्फ्यूजन हो गया था. इसे लेकर अब नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से सफाई दी गई है और जुर्माने की तारीख में बदलाव किया गया है.अब 14 नहीं बल्कि 24 दिसंबर से यह प्रतिबंध प्रभावी होगा.

नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रतिबंध की तारीख  को लेकर जो चूक हुई थी, उसे ठीक कर लिया गया है. दरअसल ये नोटिफिकेशन 15 तारीख को प्रकाशित की जानी थी. लेकिन ये 24 ता​रीख को ऑफिशियल गजट में छपी. वहीं डिपार्टमेंट की मानें तो उससे एक गलती ये हुई कि ये नोटिफिकेशन 24 तारीख के बजाय 15 तारीख से ही जोड़ लिया. इस हिसाब से 14 दिसंबर से बिहार में प्लास्टिक पर पूर्ण बैन लग गया और जुर्माना भी इसी दिन से लगना शुरू हो गया.विभाग की ओर से इसी में सुधार करते हुए गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. विभाग ने कहा कि डेट ऑफ इफेक्ट की तारीख 24 अक्टूबर से जोड़ी जाएगी. इस हिसाब से अब प्लास्टिक बैन का डेट ऑफ  इफेक्ट 14 दिसंबर से बढ़ कर 23 दिसंबर हो गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.