BJP की हार पर बेटे से अलग राय है पासवान की, कहा-मोदी का नहीं है विकल्प
सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सांसद चिराग पासवान पांच राज्यों में भाजपा की हुई फजीहत पर नसीहत दे रहे हैं. बीजेपी के नेताओं को बजरंगवली और राम मंदिर जैसी बातों से बचने की सलाह दे रहे हैं . उन्होंने यह भी कहा है कि इन धार्मिक मुद्दों से जनता में भ्रम की स्थिति होती है. लेकिन चिराग पासवान के पिता केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अपने सांसद बेटे की राय से इत्तेफाक नहीं रखते. रामविलास पासवान ने गुरुवार कहा कि हिंदी पट्टी राज्यों में बीजेपी की बड़ी हार और कांग्रेस की सत्ता वापसी का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
पासवान ने जोर देकर कहा कि 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उनके नेतृत्व में एनडीए की केंद्र में फिर से सरकार बनेगी. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी का बचाव करते हुए कहा है कि वोट में कोई अंतर नही पड़ा है. जितना वोट कांग्रेस को आया है, उतना वोट बीजेपी को भी आया है. भले ही सीट में अंतर हो.रामविलास पासवान ने कहा कि यह लोकल चुनाव है और तीनों जगह पर एंटी इनकंबेंसी बीजेपी के हार का कारण बनी है.
पासवान ने केंद्र सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि हमने किसानों के लिए जो वादा किया था, उसे पूरा किया है. डेढ गुणा एमएसपी लागू किया गया. फसल बीमा योजना भी किसानों के लिए लाया गया.कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाए भी शुरू की गई. पासवान ने 2019 में होने वाले चुनाव के सवाल पर मायावती के बयान को कोट करते हुए कहा कि लोग लाचारी में कांग्रेस को वोट दिया है. उन्होंने कहा – यह लोग पहले नेता तो तय करें. भले ही विधानसभ में मिली जीत पर कांग्रेस उत्साह मना रहा है, जो स्वाभाविक भी है. लेकिन 2019 चुनाव के पहले यह लोग तय करें कि इनका नेता कौन होगा?
पासवान ने लोक सभा में बीजेपी की जीत की वजह बताते हुए कहा कि देश कमजोर राष्ट्र नही चाहेगा. सबको मजबूत राष्ट्र और मजबूत प्राइम मिनिस्टर चाहिए. इसलिए पहले प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट कौन होगा यह बताएं. बहरहाल, चुनाव में मिली हार से बीजेपी की चिंता बढ़ी हुई है. लेकिन सहयोगियों के सकारात्मक रवैये से थोड़ी राहत मह्सुश कर रही होगी.
Comments are closed.