City Post Live
NEWS 24x7

“जब तक नया बंगला नहीं मिलेगा पटना नहीं लौटूंगा”- तेज प्रताप यादव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

“जब तक नया बंगला नहीं मिलेगा पटना नहीं लौटूंगा”- तेज प्रताप यादव

सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने पर अड़े हुए हैं. लालू-राबड़ी एवं उनके परिवार का तमाम प्रयास अब तक असफल रहा है. वे कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल चुके हैं .यहाँ तक की वे तलाक की तारीख पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने जो तारीख मुकरर की थी उस तारीख पर हाजिर भी हुए थें. उन्होंने विधानसभा की शीतकालीन सत्र में हाजरी भी लागाया था. लेकिन परिवार एवं समर्थकों को उम्मीद थी कि वे घर में लौटकर रहने लगेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

 

मिली जानकारी के अनुसार तेज प्रताप एक बार फिर पटना छोड़ चुके हैं.  वे कहां गए हैं. अभी तक इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. हालांकि कयास ये लगाए जा रहे हैं कि वे फिर उत्तर प्रदेश के किसी धार्मिक शहर में ही हैं. बताया जा रहा है कि घर से दूर रह रहे तेजप्रताप अब पटना तभी वापस लौटेंगे जब उन्हें नया बंगला एलॉट किया जाएगा. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे तेजप्रताप यादव ने एक हफ्ते पहले ही भवन निर्माण मंत्री को पत्र लिखा है और अपने लिए नए आवास की मांग की है. उनके करीबियों का कहना है कि उन्हें नए बंगले के आवंटन का इंतजार है. गौरतलब है कि उन्होंने विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर पटना के टलर रोड स्थित दो नंबर बंगले की मांग की है.

 

ऐसा नहीं है कि उन्हें बंगला नहीं एलॉट नही किया गया है.तेजप्रताप को पहले देश रत्न मार्ग का तीन नम्बर बंगला आवंटित था. लेकिन मंत्री पद जाने के बाद दारोगा राय पथ में दो फ्लैट उनके नाम से आवंटित किया गया है. बताया जा रहा है कि यह उन्हें पसंद नहीं है. इसी कारण उन्होंने प्रदेश के भवन निर्माण मंत्री को पत्र भी लिखा है. हालांकि उन्हें ये बंगला मिलेगा या नहीं इसपर अभी संशय बरकरार है. मंत्री का कहना है कि उनका विभाग केवल सेंट्रल पूल के बंगले को ही आवंटित करता है. विधायकों या विधान पार्षदों को विधानसभा या विधान परिषद सचिवालय के माध्यम से ही बंगले मिलते हैं. बताते चलें कि अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के फैसले के बाद से ही तेजप्रताप यादव घर से बाहर रह रहे हैं. लगभग एक महीने तक वह पटना से बाहर रहे. पटना आने के बाद भी तेजप्रताप घर नहीं गए. एक कारण यह भी है कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में ही तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय अभी भी मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें – अपराधियों ने वैशाली में पेट्रोल पंप से लूटे 2 लाख की रकम,गोली मारकर की कर्मचारी की हत्या

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.