‘लालू हों या राजबल्लभ सबको जेल पहुंचाएगी सरकार, कानून का राज है तेजस्वी जी’
सिटी पोस्ट लाइवः यूपी के सीएम योगी कल पटना आए, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश से मिले और चले गये। सीएम योग ी के इस छोटे से बिहार दौरे ने बिहार की राजनीति को गर्म कर दिया है। पहले से छिड़ी भाजपा जदयू के बीच की लड़ाई और तेज हो गयी है। सीएम योगी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने जब सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए यह ट्वीट किया कि बिहार में सीएम योगी को जहर नहीं घोलने देंगे। तेजस्वी यादव के इस वार का जदयू की तरफ से पलटवार आया है। जेडीयू ने बेहद तल्ख अंदाज में तेजस्वी के हमले का जवाब दिया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘15 साल पहले जब बिहार नरसंहार की धरती बन गई थी, तब? अब कानून का राज है, आपके पिता हों या आपके एमएलए राजबल्लभ!? तिहाड़ तक भी अपराधी को भेजना होगा सरकार भेजेगी… आप कोर्ट में सफाई में देने कब जाएंगे देखिए।
15 साल पहले जब बिहार नरसंहार की धरती बन गई थी,तब?
अब कानून का राज है,आपके पिता हो या आपके MLAराजबल्लभ!?तिहाड़ तक भी अपराधी को भेजना होगा तो सरकार भेजेगी..
आप कोर्ट में सफाई देने कब जाएंगे,देखिये।
बिहार की जनता ने सोच-समझकर कर ही राजद के लोगो को जहां रहने लायक हैं पहुंचा दिया है. https://t.co/BpcjPsJAFg— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 13, 2018
बिहार की जनता ने सोंच-समझकर ही राजद के लोगों को जहां रहने लायक है पहुंचा दिया है.’ जाहिर है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे ने बिहार की राजनीति को और गरमा दिया है। आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद वे पटना के महावीर मंदिर भी गये जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। योगी ने कहा कि बीजेपी की हार हुई है लेकिन स्वस्थ्य लोकतंत्र में हार और जीत तराजू के दो पलड़ों की तर होते हैं। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कल तक ईवीएम पर सवाल उठाते थे वे आज ईवीएम की पूजा कर रहे हैं। वैसे लोगों का दोहरा चरित्र सामने आ गया।
Comments are closed.