City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश-योगी मीटिंग पर तेजस्वी का हमला – बिहार में नहीं उगलने देंगे जहर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नीतीश-योगी मीटिंग पर तेजस्वी का हमला – बिहार में नहीं उगलने देंगे जहर

सिटी पोस्ट लाइव : पटना पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की. पटना में महावीर मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद योगी नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे.मुख्यमंत्री से मिलने के पहले  प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया.सीएम योगी ने सीएम नीतीश को कुम्भ मेले को लेकर न्योंता दिया और एक तस्वीर भी भेंट की. नतीश और योगी के मुलाकात पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर नीतीश कुमार और योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात को लेकर किये गए अपने ट्वीट में लिखा है कि कि वे बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश न करें. तेजस्वी ने योगी आदित्यनाथ का पूराना नाम लेते हुए कहा की बिहार में नफरती गुंडागर्दी नहीं चलेंगी.

‘नीतीश जी लाख कोशिश कर लें हम यूपी सीएम अजय सिंह बिष्ट को बिहार में ज़हर नहीं उगलने देंगे और ना ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने देंगे. नीतीश जी, बिष्ट साहब को बता दीजिएगा बिहार गुरु गोविंद सिंह, माता सीता, बुद्ध और महावीर की धरती है. यहाँ नफ़रती गुंडागर्दी नहीं चलेगी.”

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ विवाह पंचमी के पर्व पर आज नेपाल के जनकपुरी में पहुंचे थे. वहा माता जानकी के मंदिर में दर्शन करने के बाद वहां आयोजित विवाह पंचमी पर्व के उत्सव में भी योगी ने भाग लिया. इसके बाद यूपी लौटने के क्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे.

प्रेस वार्ता में  योगी आदित्य नाथ ने हनुमान को दलित बताने वाले अपने अयान पर सफाई दी है. योगी ने कहा कि मैने हनुमान जी की जाति नहीं बताई है. योगी ने कहा कि हमने बजरंगबली की जाति नही बताई थी. हमने इस बात को कहा था कि देवत्व हर व्यक्ति के कृतित्व में समाहित होता है. उस देवत्व को हर कोई किसी भी योनि चाहे वा मनुष्य हो या कोई और सबमें जाकर प्राप्त कर सकता है. इस के सबसे बड़े उदहारण बजरंगबली हैं.पांच राज्यों से सामने आए चुनाव परिणामों को लेकर योगी ने कहा कि हार और जीत एक ही तराजू के दो पलड़े हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हार बनी रहती है. उन्होने कहा कि अगर हमने जीत को स्वीकार किया है तो हम अपनी हार को भी स्वीकार करते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.