ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित, पूर्व मध्य रेल ने रद्द की कई ट्रेनें
सिटी पोस्ट लाइव : ठंड और कोहरे की वजह से हवाई जहाज से लेकर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने ठण्ड और कोहरे की वजह से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 13 दिसंबर से 18 फरवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी.इससे पहले मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की थी. साथ ही रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से और नौ जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की है. पटना और दिल्ली के बीच चलने वाली एक महत्वपूर्ण ट्रेन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अप में बुधवार और डाउन में गुरुवार को रद्द रहेगी.
पटना से खुलने वाली 13237/13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाए कानपुर-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलेगी. वहीं, कोटा से खुलने वाली 13238/13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग की बजाए भरतपुर-मथुरा-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते चलेगी.
इन ट्रेनों को रद्द किया गया है-
14523/14524 – बरौनी अंबाला एक्स 15 दिसंबर से 14 फरवरी तक.
14005/14006 – सीतामढ़ी 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक.
14003/14004 – नई दिल्ली मालदा टाउन 13 दिसंबर से 16 फरवरी.
14673/14674 – जयनगर अमृतसर 13 दिसंबर से 18 फरवरी.
12873/12874 – हटिया आनंद विहार 13 दिसंबर से 18 फरवरी.
13119/13120 – सियालदह आनंदविहार 13 दिसंबर से 16 फरवरी.
11105/11106 – झांसी कोलकाता 14 दिसंबर से 17 फरवरी.
13257/13258 – दानापुर आनंद विहार 13 दिसंबर से 16 फरवरी.
15209/15210 – सहरसा अमृतसर 13 दिसंबर से 16 फरवरी.
Comments are closed.