राम BJP के तो रामभक्त हनुमान बने कांग्रेस के पोस्टर बॉय, योगी ने दी सफाई
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के चुनाव के पोस्टर बॉय भगवन राम हैं तो कांग्रेस ने रामभक्त हनुमान को अपना चुनावी पोस्टर बॉय बना दिया है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं.अब पटना में कांग्रेस का एक पोस्टर लग गया है. इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर में हनुमान राम से गले मिल रहे हैं. पोस्टर में हनुमान जी राम जी से आग्रह कर रहे है-‘ मुझे अपना भक्त ही रहने दें, जाति में ना बांधें’.
इस पोस्टर पर लिखा है कि निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र ना भावा, भेद लेन पठवा दससीसा, तबहुं न कछु भय हानि कपीसा.गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अलवर में हनुमान को दलित जाति का कहा था. उनके इस बयान के बाद देश भर में विवाद काफी बढ़ गया था. हालांकि हनुमान जी की जाति को लेकर बढ़े विवाद के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने सफाई देते हुए कहा है कि जिनको धर्म की जानकारी नहीं वो इस पर बाल की खाल उधेड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
वहीं, पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से हिंदी प्रदेश के तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को शानदार सफलता हासिल हुई है. छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है, वहीं एमपी में वह बहुमत के आंकड़े से बस दो कदम दूर है. लेकिन वहां भी उसकी सरकार बन रही है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.
Comments are closed.