एलएनएमयु के संकायों में चुनाव परिणाम घोषित

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के संकायों के काउंसिल मेम्बर के निर्वाचन के परिणाम आ चुके हैं। मानविकी संकाय में दयानंद कुमार विजयी घोषित किए गये हैं। उन्हें 48 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी निशा कुमारी को 22 मत मिले। विज्ञान के विजयी प्रतीक कुमार झा को 95 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार यादव को 74 मत मिले ।वाणिज्य संकाय के विजयी साईं कुमार निरुपम को 148 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आर्यन सिंह को 114 मत मिले ।समाज विज्ञान के विजयी मयंक कुमार यादव को 130 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रजेश कुमार को 127 मत मिले।

Share This Article