पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास बने RBI के नए गवर्नर, सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल
सिटी पोस्ट लाइवः पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त कर दिया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने पूर्व राजस्व सचिव शक्तिकांत दास को नया नवर्नर नियुक्त किया है. लेकिन दास की नियुक्ति पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ही आपत्ति जताई है. स्वामी ने कहा है कि -“शक्तिकांत दास की आरबीआई के गवर्नर के रूप में तैनाती बिल्कुल गलत है. स्वामी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज की है.”
नोटबंदी और जीएसटी जैसे अहम आर्थिक फैसलों को लागू करने वाले शक्तिकांत दास को सिविल सेवा से रिटायरमेंट के बाद केन्द्र सरकार के वित्त आयोग का सदस्य नियुक्त कर दिया गया था। दास ऐसे समय में रिजर्व बैंक की कमान संभाल रहे हैं जब रिजर्व बैंक के सामने केन्द्र सरकार से चल रही स्वायत्तता की खींचतान के साथ-साथ सुस्त घरेलू अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्तर पर गंभीर चुनौतियां खड़ी हैं।
शक्तिकांत दास के सामने सबसे बड़ी चुनौती केन्दीय रिजर्व बैंक की साख को बचाने की है. जिस तरह से पिछले दो गवर्नर उर्जित पटेल और रघुराम राजन ने केन्द्र सरकार से खींचतान के बीच इस्तीफा दिया, दास के सामने जल्द से जल्द इस खींचतान को खत्म करते हुए केन्द्रीय बैंक की स्वायत्तता को सुनिश्चित करना होगा. वैश्विक अर्थव्यवस्था में सभी देशों के केन्द्रीय बैंक बेहद अहम किरदार निभाते हैं और अपनी सरकारों से स्वायत्त रहना इनके लिए आदर्श स्थिति है. ऐसे में दास को बतौर आरबीआई गवर्नर इस चुनौती पर खरा उतरना है। खास बात है कि मौजूदा समय में दास जी-20 संगठन में केन्द्र सरकार के शेरपा (प्रतिनिधित्व करने वाले) भी हैं.
यह भी पढ़ें – 16 दिसम्बर को होगी बीपीएससी की परीक्षा,10 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
Comments are closed.