City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी की हार पर लालू की कविता-‘पब्लिक सब जानती है, जुमला पहचानती है’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बीजेपी की हार पर लालू की कविता-‘पब्लिक सब जानती है, जुमला पहचानती है’

सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का चुनाव क्या हारी उसके राजनीतिक विरोधी और आक्रामक ढंग से उसपर हमले कर रहे हैं। इस चुनाव को 2019 से पहले सत्ता का सेमीफाइनल कहा जा रहा है जाहिर है बीजेपी इस सत्ता के सेमीफाइनल को हार चुकी है। यह स्पष्ट है कि बीजेपी के खिलाफ एक सत्ता विरोधी लहर थी कम से कम कम जिन राज्यों में बीजेपी हारी है उन राज्यों में तो जरूर थी। राजस्थान , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी हारी है। छत्तीसगढ़ में तो बुरी हार हुई है। बीजेपी की इस बड़ी हार पर बीजेपी के सबसे बड़े राजनीतिक दुश्मन लालू यादव का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने बेहद अनोखे अंदाज में बीजेपी की इस हार पर चुटकी ली है।

लालू ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ ये पब्लिक है, ये सब जानती है, बखूबी अब जुमला पहचानती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, राम जाने, जनता जाने आगे क्या होगा? न्यायप्रिय जनता को बहुत बहुत बधाई।’ आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी 109 सीटों पर सिमट गयी है जबकि कांग्रेस को 113 सीटें मिली है। अन्य के खाते में 8 सीटें मिली है। यहां कांग्रेस को भले हीं पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन वो आसानी से सरकार बनाती दिख रही है। राजस्थान में बीजेपी को 74 सीटें मिली है जबकि कांग्रेस ने 100 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि अन्य के खाते में 25 सीटें गयी हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी के खाते में 16 सीटें आयी हैं जबकि कांग्रेस को 65 सीटों पर जीत मिली है और अन्य के खाते में 09 सीटें गयी हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.