City Post Live
NEWS 24x7

सी विजिल एप लांच,100 मिनट में होगा शिकायतों का समाधान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सी विजिल एप लांच,100 मिनट में होगा शिकायतों का समाधान

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सिमडेगा जिलांतर्गत कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को सिमडेगा में मोबाइल एप सी विजिल लांच किया। इसके जरिए आमजन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिर्पोट कर सकेगा। कोई भी व्यक्ति इस एप के जरिये घटना की जानकारी दे सकेगा। सी विजिल एप चुनावी गड़बड़ियों पर तत्काल लगाम लगाने में सहायक होगा। यह एप सिर्फ चुनाव की घोषणा वाली स्थानों पर हीं काम करेगा। सी विजिल में एप कीे शिकायतों का सामाधान 100 मिनट में किया जाएगा। इस एप पर केवल आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की ही शिकायत की जा सकेगी। सी विजिल एप के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एनरॉयड स्मार्ट फोन जरूरी है। शिकायत के लिए जागरूक नागरिक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एक तस्वीर या अधिक से अधिक 2 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर सी विजिल एप पर भेजना है। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। सबूत आधारित शिकायत का निस्तारण अधिकतम 100 मिनट में किया जा सकेगा। जीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकेगी। इसके लिए शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी मिलेगी जिससे वह आगे की कार्रवाई जान सकेगा। इस एप पर केवल आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की ही शिकायत की जा सकेगी। फोटो और वीडियो बनाने के बाद यूजर्स को सिर्फ 5 मिनट का समय मिलेगा। पहले से लिए गये फोटो, वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं देगा। सी विजिल एप पर शिकायत करने के लिए अपने स्मार्ट फोन से प्ले स्टोर में जाकर सी विजिल एप डाउनलोड करके इंस्टाॅल कर के अपना मोबाइल फोन का नंबर डालें, फिर जो ओटीपी आयेगा, उसको डालेंगे। अपना डिटेल भरेंगे। उसके बाद उल्लंघन की शिकायत दर्ज की जा सकेगी।
निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान मदद करें : जटाशंकर चौधरी 
उपायुक्त सिमडेगा जटाशंकर चौधरी ने सभी आम लोगों से अपील की है कि कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के मद्देनजर सिमडेगा जिला में आदर्श आचार संहिता लागू होगा चुका है। जिस किसी राजनैतिक पार्टी, व्यक्ति, समूह, सरकारी व्यक्ति द्वारा अगर आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो सी विजिल एप के माध्यम से ऑन द स्पॉट शिकायत दर्ज करें और निष्पक्ष, भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.