“राहुल गांधी को जनता का प्यार मिल रहा है” – मदन मोहन झा
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार प्रदेश कांग्रेस कमीटी पांच राज्यों में चुनाव परिणामों के रुझानों से काफी उत्साहित नजर आ रही है.बिहार प्रदेश के सभी नेता इससे काफी उत्साहित हैं.आज मतों की गिनती की जा रही है.लेकिन राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है. इन रुझानों का असर बिहार की राजनीति पर देखने को मिल रहा है. इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि -“कांग्रेस के लिए यह क्षण काफी सुखद है .”
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है और साफ तौर पर दिख रहा है कि राहुल गांधी से देश के लोग प्यार करते हैं और उनका बेहतर चाहते हैं. बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि -“यह हम सबके लिए बहुत ही बड़ी जीत है और खासतौर पर देश में आगे आने वाले चुनाव में ये साफ हो गया है कि हम ही जीतेंगे. पीएम मोदी भले ही कांग्रेस मुक्त भारत चाहते थे लेकिन लोग अब बीजेपी मुक्त भारत कर रहे हैं.”
बताते चलें कि कांग्रेस को तीनों बड़े राज्यों में अच्छी बढ़त मिल रही है. कांग्रेस राजस्थान में सरकार बनाने की राह में बढ़ चली है, तो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी सत्तारूढ़ भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रही है. इन परिणामों का असर बिहार पर भी पड़ता दिख रहा है. कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में जीत का जश्न शुरू भी हो गया है.सभी पार्टी के लोग इस अप्रत्याशित जीत से खुश हैं. वहीँ यह चुनाव परिणाम 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले सेमीफाईनल माना जा रहा है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के चुनावों के परिणामों का असर निश्चित रूप से पड़ना तय है. इन परिणामों से राहुल गांधी के नेतृत्व पर प्रश्न चिन्ह लगानेवालों को जरूर जवाब मिलेगा, तथा पार्टी को आत्मविश्वास मिलेगा.
यह भी पढ़ें – रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने राहुल गांधी को ट्वीटर पर जीत की दी बधाई
Comments are closed.