#citypostlive दरभंगा/बेनीपुर : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। लहेरियासराय समाहरणालय स्थित सभागार में जिला के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने मानवाधिकार की रक्षा का संकल्प लिया। इनलोंगो ने संकल्प लिया कि व भारत के संविधान द्वारा संरक्षित और विविध अंतरराष्ट्रीय समझौतों द्वारा अंगीकृत और भारत में कार्यान्वित सभी मानवाधिकारों के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा रखते हुए उन अधिकारियों के संरक्षण के लिए अपने सभी कर्तव्य पूरा करेंगे एवं किसी भी मानवाधिकार का अतिक्रमण नहीं करेंगे। अपर समाहर्ता मो. मोबिन अली अंसारी ने इस आशय की शपथ दिलाई। वहीं इस अवसर पर महरानी अधिरानी रमेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विश्वनाथ बनर्जी के संयोजन और प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किये गये। मौके पर डॉ. बागीश कुमार मिश्र, डॉ. सुबोध कुमार ठाकुर, डॉ. विजय कुमार मिश्र, डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र, डॉ. राजकिशोर मिश्र, डॉ. श्रीकांत तिवारी के अलावा कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे। मिर्जापुर मुहल्ला स्थित गिरीजी के निवास स्थान पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस का आयोजन जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। दिव्यांगों की दशा-दिशा विषय पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में दिव्यांगों की आबादी 2.68 करोड़ है। इन्हें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 41 के अनुसार राज्य अपनी आर्थिक क्षमता और विकास की सीमाओं के अंतर्गत अधिकारों को सुनिश्चित करेगा। इस मौके पर चंद्रेश्वर गिरी, विश्वपति मिश्र, राजीव कुमार मिश्र, त्रिभुवन ठाकुर, अरूण कुमार झा, प्रकाश झा, राकेश कुमार, आर्य शंकर, चंद्रमोहन चौधरी, संतोष गिरी आदि उपस्थित थे। वहीं बेनीपुर नगर परिषद् के पुराने कार्यालय में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला मानवाधिकार के संयुक्त सचिव उमाकांत यादव की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौकै पर मनोहर कुमार झा, नवल किशोर राय, काशीकांत ठाकुर, प्रमोद साहू, मुरारी शरण, राजेश यादव आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.