#citypostlive जाले : थाना क्षेत्र के काजी बहेड़ा गांव में दुल्हन के घर में ही रहकर दुल्हन के जमीन को अपने नाम से जमीन लिखाने के साजिश जब नाकाम हो गयी, तो विकलांग दुल्हन को मार-पीट कर घायल कर दिया। घटना एक दिन पूर्व की बताई जाती है। इस मामले में जालें थाना में पीड़िता द्वारा कराए गए प्राथमिकी के अनुसार कहा गया कि बीते 4 जुलाई 2005 को बाए पैर से दिव्यांग इसरत परवीन की निकाह सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के गोढोल सरीफ गांव के महरूम मो. सब्बीर के पुत्र मो. उमर के साथ हुई थी। शादी इस शर्त पर हुई थी कि इसरत परवीन की वालिद 20 हजार रुपए प्रत्येक महीने दुल्हा-दुल्हन के खर्च के बस्ते देते रहेंगे। वह लगातार यह रुपये देते रहे। कुछ दिनों बाद उसके पति व भैसुर को लोभ जगी और इसरत को सभी ससुराली लोगो ने अपने अब्बा के गांव में घर के लिए जमीन देने व घर बनाने की शर्त रखी। इसरत के पति ने अपने जमीन पर बेटी के लिए मकान भी बनाकर दे दिया। इसरत के पति अपने ससुराल काजी बहेड़ा में अपने बड़े भाई-भौजाई के साथ रहने भी लगे। कुछ दिनों बाद उक्त जमीन को इसरत के पिता को लिख देने का दबाव दिया जाने लगा। इनकार करने पर इसरत के साथ प्रताड़ना का दौर प्रारम्भ हो गया व गुपचुप उसके सौहर सीतामढ़ी जिला के रुन्नी सैदपुर के रुपौली गांव के मो. रशीद की पुत्री रूखसाना से दूसरी शादी कर लिया। इसरत के गांव में दूसरे के घर मे रहने लगा। विरोध करने पर इसरत की हत्या करने के लिए उसका गर्दन दवाया जा रहा था कि उसकी चिल्लाहट सुन लोग दौरे तब उसकी जान बची। इस मामले में भैसुर फुजैल व फैजी, गोतनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले के तहकीकात के वाद कारवाई करने की बात बताई है।
Comments are closed.