#citypostlive जाले : जाले विधानसभा क्षेत्र राजद कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जाले हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र राय की अध्यक्षता और सिंहवाड़ा अध्यक्ष विनोद कुमार भगत के संचालन में संपन्न हुआ। इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल से भाजपा और आरएसएस की चूलें हिल गई हैं। अब ये लोग चाहेंगे कि साम्प्रदायिकता का जहर फैलाकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ा जाय। इसके लिए राजद कार्यकर्ताओं को सजग रहना है। उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारगी और प्रेम का माहौल बनाकर पूरी ताकत से बुथस्तर तक अपनी रणनीति बनाई जाय। श्री सिद्दीकी ने स्थानीय सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें लोकसभा चुनाव जीतवाया गया, उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र के लिए सांसद निधि छोड़कर विकास का कोई काम किया क्या? उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी सजगता से काम लें। ताकि हम पूरी तरह कामयाब हो सके। श्री सिद्दीकी ने कहा कि एक ही मामले में लालू प्रसाद को जेल हुआ और डॉ. जगन्नाथ मिश्रा की रिहाई हो गई। इस चीज को राजद के लोगों के समझने और प्रदेश की जनता को समझाने की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैल, विधायक फराज फातमी, गोपाल मंडल, पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव, जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव, सुनिती रंजन दास, गुलाम हुसैन चीना, राशिद जमाल, दिनेश राम, मौजे सदा, फूल बाबू, अतीक अहमद आदि शामिल थे।
Comments are closed.