वकील हत्याकांड : 72 घंटे में हो गया खुलासा, चार शूटर सहित आठ लोग गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को हुए वकील हत्याकांड मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार शूटर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक पिस्टल, 10 हजार रूपये नगद बरामद किया है. गौरतलब है कि वकील की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद अधिवक्ताओं ने पटना में जमकर बवाल काटा था. बेली रोड को घंटो जाम कर दिया था. जिसके बाद पटना रेंज के आईजी नैय्यर हसनैन ने मामले की जांच के लिए एसएसपी मनु महाराज के नेत्रित्व में एसआईटी टीम का गठन किया था. मनु महराज ने 12 घंटे के अंदर मामले का अनुसन्धान पूरा कर हत्यारों की पहचान कर ली थी.
हालांकि शातिर हत्यारे लगातार पुलिस से बच रहे थे, लेकिन मनु महाराज की तत्परता ने उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया. बता दें इस हत्याकांड के हत्यारों को पुलिस ने महज 72 घंटों के अन्दर ही गिरफ्तार कर साबित कर दिया कि कानून के हाथ अपरधियों से लम्बे नहीं है. बता दें गुरुवार को DIG राजेश कुमार ने पटना में कहा था कि हत्या के पीछे भूमि विवाद का मामला है. उन्होंने इस हत्या का आरोप वकील जितेन्द्र कुमार की पत्नी और ससुराल वालों पर लगाया था. इस मामले पटना पुलिस ने मृतक जितेन्द्र कुमार की पत्नी और खगौल के वार्ड पार्षद समेत चार को हिरासत में भी लिया था.
यह भी पढ़ें – रणजी मैच में बिहार की लगातार दूसरी जीत, अरुणाचल की टीम को दी करारी शिकस्त
Comments are closed.