चुनाव परिणाम पर बोली जदयू-‘ राजनीति में लम्पटीकरण के पयार्य बने लोगों को जनमत ने दिखाया आईना’
सिटी पोस्ट लाइवः काफी गहमागहमी और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच संपन्न हुए पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में जेडीयू ने जीत का परचम लहराया है. छात्रसंघ पर जेडीयू ने कब्जा किया है. जेडीयू उम्मीदवार मोहित प्रकाश पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष चुन लिये गये हैं. दिलचस्प यह है कि चुनाव से पहले भी बिहार की राजनीति में इस चुनाव की वजह से खासी हलचल थी.
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव परिणाम उन लोगों के लिए भी आईना देखने जैसा है,जो राजनीति में 'लम्पटिकरण'का पर्याय बने है.
विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने जनादेश से ऐसे लोगों को स्पष्ट सन्देश दियाकि राजनीति में भ्रष्टाचार,सुचरित्र,सदाचार की ही महत्ता है..!!#patnauniversity
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 6, 2018
राजनीति का पारा गर्म था और चुनाव सम्पन्न होने और नतीजों के एलान के बाद भी राजनीति गरमायी हुई है. चुनाव परिणाम को लेकर जेडीयू की बेहद तल्ख प्रतिक्रिया सामने आयी है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि-‘ पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव परिणाम उन लोगों के लिए भी आईना देखने जैसा है जो राजनीति में लम्पटीकरण के पर्याय बने हैं. विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने जनादेश से ऐसे लोगों को संदेश दिया कि राजनीति में भ्रष्टाचार, सुचरित्र, सदाचार की हीं महत्ता है…!!’ जाहिर तौर पर यह हमला अप्रत्यक्ष रूप से राजद और तेजस्वी यादव पर हीं है. पहले भी जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार राजद की कार्यशैली को लंपट संस्कृति बताते रहे हैं. आपको बता दें की छात्र संघ चुनाव से पहले भी चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारों में खासी हलचल थी.
बिहार की राजनीति को इस चुनाव ने किस हद तक प्रभावित किया था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चुनाव के दौरान जेडीयू और बीजेपी आमने सामने आ गयी थी. चुनाव में जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की सक्रियता न सिर्फ विपक्षी पार्टियों बल्कि बीजेपी को भी नागवार गुजर रही थी. बीजेपी के कुछ नेताओं ने तो उन्हें छात्रसंघ चुनाव से दूर रहने की भी सलाह दे दी थी. काफी बवाल हुआ था और बवाल के बीच समपन्न हुई इस चुनाव में आखिरकार जेडीयू ने बाजी मार ली.
यह भी पढ़ें – बाबरी विध्वंस की 26वीं बरसी पर विशेषः जब बीजेपी के लिए विलेन बन गये लालू
Comments are closed.