पटना में अपराध की बड़ी वारदात, दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या
सिटी पोस्ट लाइव : सुशासन के दावे वाले बिहार में इस दावे के कलई हर रोज अपराधी खोल रहे हैं. अपराधियों के मन में कानून का डर कितना है इसकी वानगी रोज सामने आ रही है. पुलिस के लिए सरदर्द साबित हो रहे बिहार के अपराधी रोज बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना के राजवंशी नगर इलाके की है. अपराधियों ने यहां एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के संबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक बुधवार की सुबह अपराधियों ने एक अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. जितेंद्र कुमार पटना हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे.इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.
खबर के मुताबिक अपराधियों ने बुधवार की सुबह वकील जितेन्द्र कुमार को सरेआम गोली मार दी. गोली लगने के बाद वकील को बचाने के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इजाल के दौरान वकील की मौत हो गई. आपको बता दें कि बिहार में हो रही घटनाओं को लेकर पहले हीं विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा है. रोज घट रही अपराध की वारदातों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधता रहा है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी विपक्ष ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर खूब हंगामा किया था. बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने यहां तक कह दिया था कि राजद शासनकाल को जंगलराज कहने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी बिहार में जंगलराज की सरकार चला रहे हैं. जाहिर बिहार में अपराध की वारदातों से सरकार की खूब फजीहत भी हुई है.
Comments are closed.