छोटे भाई के समर्थन में उतरे तेजप्रताप, कहा- नीतीश काम छोड़ बंगला-बंगला खेल रहे
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बंगले पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. प्रशासन की टीम पूरे दलबल के साथ तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगला खाली कराने पहुंची है. तो लम्बे समय से परिवारवालों से दूर भाग रहे तेजप्रताप अब अपने छोटे भाई के समर्थन में उतर आये हैं. तेजप्रताप ने बंगला खाली कराने पहुंचे अधिकारीयों को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर बरसें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने सारे काम धाम छोड़कर बंगला-बंगला खेल रही है. यदि उनमें हिम्मत है तो बंगला खाली कर के दिखाए. सिर्फ बंगले के बाहर पुलिस प्रसाशन को खड़ा कर देने से कुछ नहीं होने वाला.
उन्होंने कहा कि सरकार को सीखना चाहिए की नेता प्रतिपक्ष का सम्मान होता है और ये पूरा मामला बिहार की जनता देख रही है. इस फैसले से नीतीश कुमार की किरकिरी हो रही है. तेजप्रताप ने कहा कि सरकार अपने काम को छोड़कर फिलहाल बंगला-बंगला खेल रही है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार को लगातार दबाने की कोशिश हो रही है. मेरे भाई तेजस्वी इस समय दिल्ली में हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में पटना में सरकारी बंगला खाली कराने अधिकारी पहुंचे हैं.
तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई का समर्थन करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को घेरने की कोशिश हो रही है तो मैं सामने आया हूं. सरकार को बंगला खाली नहीं कराने का आदेश कानून ने भी दिया है फिर भी सरकार और विरोधी इस तरह के काम कर रहे हैं.
बिहार में होने वाले कामों पर सरकार की नजर नहीं है और सरकार ने बौखलाहट में आकर ये काम किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लालू एंड फैमिली को दबाने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. बंगले में कुछ ऐसा नहीं है जो सरकार इस तरह की कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब है तेजस्वी यादव ने पहले से हीं अपने बंगले के गेट पर पोस्टर लगा रखा है. पोस्टर में लिखा है कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है इसलिए केस की सुनवाई होने तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए. तेजस्वी यादव का बंगला खाली कराने पहुंची प्रशासन की टीम में भवन निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं. बंगला खाली कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पहले हीं तेजस्वी यादव को नोटिस दिया गया था.
Comments are closed.