City Post Live
NEWS 24x7

बंगले पर बवाल : दलबल के साथ तेजस्वी का बंगला खाली कराने पहुंची है प्रशासन की टीम

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बंगले पर बवाल : दलबल के साथ तेजस्वी का बंगला खाली कराने पहुंची है प्रशासन की टीम

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में बंगले पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. प्रशासन की टीम पूरे दलबल के साथ तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगला खाली कराने पहुंची है. हांलाकि तेजस्वी यादव ने पहले से हीं अपने बंगले के गेट पर पोस्टर लगा रखा है. पोस्टर में लिखा है कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है इसलिए केस की सुनवाई होने तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए. तेजस्वी यादव का बंगला खाली कराने पहुंची प्रशासन की टीम में भवन निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं. बंगला खाली कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पहले हीं तेजस्वी यादव को नोटिस दिया गया था.

दरअसल, तेजस्वी यादव पटना के 5 देशरत्न मार्ग पर स्थित उस बंगले में रहते हैं जो उपमुख्यमंत्री के लिए चिन्हित किया गया है. जब वे बिहार के डिप्टी सीएम थे तो उस हैसियत से उन्हें ये बंगला दिया गया था. लेकिन हाल में बिहार सरकार ने बंगला खाली करने को कह दिया है. फिलहाल प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं.अभी वो पोलो रोड में स्थित 1 नंबर बंगले में रहते हैं. ये वो बंगला है जो नेता प्रतिपक्ष के लिए चिन्हित किया गया है. जब तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की हैसियत से थे तो उन्होंने अपने बंगले की साज सज्जा पर विशेष ध्यान दिया था. करोड़ों रुपये खर्च कर बंगले को रेनोवेट किया गया था. इसी तरह अन्य कीमती सामान भी तेजस्वी ने अपनी पसंद से लगवाए हैं.

गौरतलब है कि सेंट्रल पूल के आवास मंत्रियों के लिए होते हैं और उसे आवंटित करने के लिए भवन निर्माण विभाग अनुशंसा करती है. इनमें मंत्री और जज समेत वीवीआईपी शामिल होते हैं. बाकी विधायकों के लिए आवास का आवंटन विधानसभा अध्यक्ष या विधान परिषद के सभापति करते हैं. एक तथ्य ये है कि ये कार्रवाई पटना हाईकोर्ट के आदेश से हो रही है. हालांकि तेजस्वी यादव का कहना है कि वे हाई कोर्ट के इस आदेश को खंडपीठ में चुनौती देंगे. लेकिन मियाद पूरी होने के बाद भी वे कोर्ट अपने पक्ष में आदेश  नहीं ला पाए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.