हर घर नल का जल और स्टुडेंट के्रडिक कार्ड में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर डीएम सख्त
आधे दर्जन बीडीओ सहित प्रोग्राम पदाधिकारी से कारणपृच्छा
#citypostlive दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आज यहां कहा कि ‘आर्थिक हल- युवाओं का बल’ कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को लाभान्वित कराने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें एवं प्रखंड स्तर पर आवेदन प्राप्त करने के लिए कैंप भी लगाएं। जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने आज जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सभी प्रोग्राम आॅफिसर एवं इससे जुड़े अधिकारियों को इस आशय का निर्देश दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि शिक्षा वित्त निगम द्वारा स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के अबतक 765 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण उनसे कारणपृच्छा भी किया गया। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रभारी मैनेजर से भी इस योजना में कम प्रगति के लिए कारण सहित प्रतिवेदन की मांग की गई। स्वयं सहायता भत्ता में भी अपेक्षित प्रगति न होने के कारण इसके सहायक मैनेजर से कारणपृच्छा किया गया। सहायक मैनेजर के द्वारा बताया गया कि इस माह में 287 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। इस योजना के लिए भी प्रचार-प्रसार पर जोर देने को कहा गया। बिजली विभाग के संबंधित अभियंता को निर्देश दिया गया कि हर घर नल का जल योजना के तहत बने जल मीनारों में प्राथमिकता के आधार पर विद्युत कनेक्शन करें। हर घर नल का जल योजना में अपेक्षित प्रगति न होने एवं कार्य में उदासीनता तथा समय पर मासिक प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने वाले जाले, सिंघवारा, बहादुरपुर, दरभंगा सदर, बहेड़ी, गौरा बौराम एवं किरतपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों से शो कॉज करते हुए उनका एक दिन का वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामती, नगर आयुक्त नागेंद्र प्रसाद सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.