City Post Live
NEWS 24x7

छात्रों को राजनीतिक स्वार्थ में गुमराह कर उनके भविष्य से खिलवाड़ न करें : कुशवाहा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

छात्रों को राजनीतिक स्वार्थ में गुमराह कर उनके भविष्य से खिलवाड़ न करें : कुशवाहा

सिटी पोस्ट लाइव : पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की ‘अतिसक्रियता’ से बवाल मचा हुआ है. पटना विश्वविद्यालय के वीसी से मुलाकात के बाद जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपने-पराये सबके निशाने पर आ गये हैं. पीयू प्रशासन से मिलीभगत के आरोपों के बीच छात्र संगठनों द्वारा राज्यपाल से भी शिकायत की गई है. इससे पहले सोमवार देर रात को एबीवीपी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था. विरोध में बीजेपी के कई विधायक उनकी रिहाई के लिए थाने में धरने पर बैठे हैं, वहीं भाकपा माले ने प्रशांत किशोर पर छात्र राजनीति को खत्म कर देने की साजिश का आरोप लगाया है. भाई विरेन्द्र ने प्रशांत किशोर को गुंडो का सरदार बता दिया है.

इस बीच केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर छात्रों को गुमराह करने और पटना विश्वविद्यालय की गरिमा को धूमिल करने का आरोप लगाया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने लगातार तीन ट्वीट बीजेपी और जेडीयू पर निशाना साधा है. पहले ट्वीट में कुशवाहा ने लिखा’ “गौरवशाली पटना विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र हूँ। विश्वविद्यालय की गरिमा व छात्रों की छवि धूमिल होते देखना दुखद है। जनाब! छात्रसंघ चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर ‘पुलिस- प्रशासन- विश्वविद्यालय’ सबको दंडवत करा दिया। इतनी फजीहत कराकर जीत भी गए तो प्रधानमंत्री बन जायेंगे?”

अपने दुसरे ट्वीट में लिखा- छात्रसंघ का चुनाव छात्रों का है। PU के छात्र- छात्रायें मासूम व संवेदनशील हैं, उन्हें बख्श दें। छात्रों को राजनीतिक स्वार्थ में गुमराह कर उनके भविष्य से खिलवाड़ न करें। छात्रों के बीच वैचारिक द्वंद्व को आपराधिक रंग देना ठीक नहीं। लिंगडोह रिपोर्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

जबकि आखिरी ट्वीट में सत्ताधारी दल की ताकत का महादुरुपयोग बताते हुए कहा, छात्र संघ चुनाव में सत्ता व सत्ताधारी दल की ताकत का महादुरुपयोग व्यक्ति के अहंकार की पराकाष्ठा है। ऐसा अहंकार तो इतिहास में हमेशा ही सर्वनाश का कारण साबित हुआ है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.