City Post Live
NEWS 24x7

आपदा को लेकर बांस से घर बनाने का प्रशिक्षण

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostliveजाले : राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने बांस से आपदा रोधी घर बनाने की बारीकियों को बड़े ही सरल व सहज ढंग से समझाया। श्री चौधरी ने बताया आपदा से बचाने के लिए सरल आयताकार रूपरेखा वाले घर बनाएं। द्वारों एवं खिड़कियों का आकार सीमित रखें े चारों तरफ ढाल वाले छत तूफान रोधी होते हैं एवं दीवारों को बरसात से बचाते हैं। अगर दो तरफ ढाल वाले भवन बनाना हो तो तिकोना दीवारों को छत के साथ बांधे। एक तरफ ढाल वाले छत नहीं बनाए। किड़ो से बचाव हेतु बाँस एवं बत्ती का रासायनिक उपचार करें। 4 घंटे के अंदर कटे बाँसो के जड़ वाले सिरे पर पंप से दबाव डालकर रसायनिक परिरक्षण करें। हरौत बांस के खंबे को जमीन में मत गारे, सड़ जाएगा।े बांस के खंभे को कंक्रीट के खूंटा के ऊपर रखकर खूंटा के साथ जकड़ दे े प्रत्येक कोने के ऊपरी भाग को बांस के टुकड़े से जकड़ दे। बांस को बीचोबीच चीरकर दोनों दिशाओं में तिरछा बंधनी लगाएं। बांस के संरचना के अस्थायित्व के लिए दीवार पलकों में खंभों के साथ तिरछा बंधनी का उपयोग करें ेबांस को नायलॉन टेप अथवा जी आई तार से बांधे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.