सिटीपोस्टलाईव:हमेशा उटपटांग और विवादिर बयान देनेवाले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने तो मंगलवार को गजब की राजनीतिक समझदारी का संकेत दिया.अपने कट्टर विरोधी बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशिल मोदी के घर खुद अपनी शादी का कार्ड लेकर पहुँच गए. मोदी को शादी का कार्ड दिया और कहा कि शादी में जरूर आइएगा. शादी का कार्ड देने के बाद तेजप्रताप ने ट्वीट किया कि बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपने विवाह का निमंत्रण दिया. लाख राजनीतिक और मनुवादी विद्वेष हम पर थोपी जाए, हम बहुजन समाज के लोग कृष्ण के वंशज हैं. हमारा दिल बहुत बड़ा है और इसमें सब के लिए जगह है.
कार्ड देने के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि राजनीति अपनी जगह है और समाजिकता अलग है. सुशील मोदी पिताजी के साथ पढ़े हैं और उनका लालू जी से पुराना सम्बन्ध रहा है.उन्होंने कहा कि मोदी जी ने मेरे विवाह में आने का वादा किया है.
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव की सभी बेटियों की शादी में उन्होंने शिरकत की है, चाहे वह दिल्ली में हुआ हो या पटना में. तेजप्रताप की शादी में चंद्रिका राय जी की बेटी से हो रही है. सभी से मेरा पुराना संबंध है. खुशी की बात है कि बिहार के दो राजनैतिक घरानों के बीच रिश्ता हो रहा है और इस शादी में भी जाऊंगा.
Comments are closed.