100 करोड़ हिन्दू जागरूक हुए तो राम मंदिर के लिए कोर्ट और सरकार की जरूरत नहीं : गिरिराज
सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर देश के मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे अयोध्या, काशी और मथुरा में भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग करें. अब देश के हिन्दुओं के सब्र की सीमा टूट रही है. गया के टेकुना फार्म के बीआईटी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संत समरसता संगम में गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो देश के 100 करोड़ हिन्दू अपनी अपनी आस्था के लिए गुरु गोविंद सिंह की तरह ही प्रतिकार करने पर विवश हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि संत समाज को एकजुट होकर हिन्दू समुदाय को जागरूक करना चाहिए. अगर देश के 100 करोड़ हिन्दू जागरूक हो गए तो अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए किसी कोर्ट और सरकार की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से कहा कि वे आयोध्या, काशी और मधुरा में भव्य मंदिर का निर्माण कराने में आगे बढकर सहयोग करें.
बता दें इससे पहले शुक्रवार को आंतकी मसूद अजहर की धमकी पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये सीरिया और इराक नहीं है ये हिन्दुस्तान है. सौ करोड़ हिन्दुओं के आराध्य भगवान राम का मंदिर अयोध्या में जरूर बनेगा. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकी अजहर मसूद की धमकी से भारत के सौ करोड़ हिन्दू डरने वाले नहीं है. जो नौटंकी करनी है वो सीरिया और इराक में करे.
गौरतलब है इससे पहले भी गिरिराज सिंह अयोध्या मामले पर गर्मा गरम बयान दे चुके हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि जिस तरह से राम मंदिर बनाने की इजाजत देने में कोर्ट देर कर रहा है, उससे अब हिन्दुओं का सब्र टूट रहा है. मुझे भय है कि अगर हिन्दुओं का सब्र टूटा तो क्या होगा?
Comments are closed.